पटनाः आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान का सेंट्रल हॉल में संबोधन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित दोनों सदनों के सदस्य वहां मौजूद थे. राज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं की तारीफ की.
राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल फागू चौहान घुड़सवार दस्ते के साथ विधानसभा के सेंट्रल हॉल पहुंचे. यहां सेंट्रल हॉल के बाहर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम नीतीश कुमार उनकी अगवानी कर रहे थे. बता दें कि साल का पहला सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं. हालांकि इस बार एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया था.
जल जीवन हरियाली योजना की तारीफ
राज्यपाल ने सेंट्रल हॉल में अपने संबोधन में सरकार की सात निश्चय योजना की तारीफ की. उन्होंने खास कर जल जीवन हरियाली योजना की सराहना की. साथ ही एससी-एसटी को लेकर किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया.
संबोधन के बाद राज्यपाल की विदाई के समय एक बार फिर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और विधान परिषद के सभापति हारून रशीद मौजूद रहे.