पटना: राजधानी पटना (Patna) के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के राजीवनगर स्थित महादेव होटल (Hotel) का मुख्य दरवाजा गिरने से नाइट गार्ड की मौत हो गयी. मृतक गार्ड की पहचान 40 वर्षीय मुकेश कुमार उपाध्याय के रुप में की गयी है. वह सारण (Saran) जिले के सोनपुर (Sonpur) का रहने वाला था. गार्ड की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिये पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया.
ये भी पढ़ें:अरवल: महिला का शव मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, राइस मिल में लगा दी आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब सब लोग सोए हुए थे. गार्ड मुकेश कुमार उपाध्याय शुक्रवार की तड़के सुबह किसी काम से स्कूटी से कहीं गया हुआ था. चार बजे जैसे ही वह स्कूटी को होटल के अंदर करने के लिये करीब 150 किलो वजनी मुख्य गेट को खोला. वैसे ही गेट पटरी से उतरकर गिर गया. जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी. सुबह करीब सवा छह बजे के आसपास एक कर्मी ने नाइट गार्ड को गेट से दबा देखकर इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी लेकिन तबतक गार्ड मुकेश कुमार की मौत हो चुकी थी.
इस घटना से घबराए होटल प्रबंधन ने काफी देर तक चुप्पी साधे रखा. होटल प्रबंधन ने कई घंटे बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक नाइट गार्ड करीब ढ़ाई साल से होटल में काम कर रहा था. गार्ड की मौत की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस घटना को लेकर पाटलिपुत्र थआना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही ही है.
ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा