पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा और मगध विश्वविद्यालय बोधगया की गतिविधियों की समीक्षा की. राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने तीनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों और अन्य अधिकारियों को अकादमी और शैक्षणिक कैलेंडर का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने कहा कि 2 जून 2020 तक सभी विश्वविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रमों के सत्र नियमित रूप से संचालित हो जाने चाहिए. समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति यूजीसी के निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि अगर कार्य दिवस में शिक्षक और शिक्षकोत्तर कर्मचारी अनियमित अनुपस्थित रहते हैं तो यह अक्षम्य है. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकोत्तर कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बायोमेट्रिक उपस्थिति से बने वेतन- राज्यपाल
राज्यपाल ने बैठक में बायोमेट्रिक उपस्थिति का समुचित उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान में इसे प्रतिवेदन का आधार बनाया जाना चाहिए. राज्यपाल 4 सितंबर से लगातार विश्वविद्यालयों की समीक्षा कर रहे हैं. पहले भी पटना और दरभंगा के विश्वविद्यालय की समीक्षा की थी. जयप्रकाश विवि, वीर कुंवर सिंह और मगध विश्वविद्यालय की समीक्षा में कुलपतियों ने आश्वासन दिया कि 2020 से शैक्षणिक कैलेंडर नियमित हो जाएगा.