पटना: देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी राजभवन में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रीय एकता का संदेश
राजभवन में झंडोत्तोलन करने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी देश वासियों को राष्ट्रीय एकता, विकास, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता के साथ सजग रहने को कहा.
बिहार की जनता से सहयोग की अपील
राज्यपाल ने इस अवसर पर बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके सहयोग से राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में समारोह का आयोजन किया गया है.