पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने 13 दिनों के बाद गुरुवार को अंततः कोरोना रोग से मुक्ति पाने में सफलता हासिल कर ली है. राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फागू चौहान 9 अक्टूबर को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे.
होम क्वारंटीन थे राज्यपाल
उसके बाद चिकित्सकों की राय के अनुसार राजभवन में ही होम क्वारंटीन हो गए थे. गुरुवार को कोरोना जांच में राज्यपाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राज्यपाल ने स्वस्थ होने के बाद कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही चिकित्सा और आत्म संयम के बल पर इससे निजात पाने में सफलता मिलती है.
डॉक्टरों को दिया धन्यवाद
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद संबंधित रोगी को डॉक्टरों की राय पर पूरी तरह अमल करते हुए अपना इलाज सजगता पूर्वक कराना चाहिए. कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन करना चाहिए. ताकि यह रोग दूसरों में संक्रमित ना हो सके. राज्यपाल ने इलाज करने वाले डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया.