ETV Bharat / state

दिलीप कुमार के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार सहित लालू यादव ने भी जताया शोक

फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 3:59 PM IST

पटना: जाने माने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) का बुधवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही बिहार के कई नेताओं ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें:PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम

हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता थे दिलीप कुमार
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे. जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे. उन्हें 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा दिलीप कुमार को 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

लालू यादव ने भी जताया शोक
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी दिलीप कुमार के निधन को फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. लालू प्रसाद के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

जानें अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में-
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्म हुआ था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे. मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था.

ज्वार भाटा से शुरू किया था फिल्मी सफर
ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

1966 में की थी सायरा बानो से शादी
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी. लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा. सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनकी हेल्थ का अपडेट देती रहती थीं.

पटना: जाने माने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) का बुधवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही बिहार के कई नेताओं ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें:PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम

हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता थे दिलीप कुमार
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे. जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे. उन्हें 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा दिलीप कुमार को 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

लालू यादव ने भी जताया शोक
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी दिलीप कुमार के निधन को फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. लालू प्रसाद के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

जानें अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में-
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्म हुआ था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे. मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था.

ज्वार भाटा से शुरू किया था फिल्मी सफर
ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

1966 में की थी सायरा बानो से शादी
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी. लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा. सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनकी हेल्थ का अपडेट देती रहती थीं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.