पटना: पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के विशेष स्क्रीनिंग समारोह में भाग ( Governor reached the special screening ceremony) लिया. समारोह का आयोजन राजभवन के राजेंद्र मंडप में प्रसार भारती में किया गया. इस मौके पर राज्यपाल ने बिहार के उन लोगों को सम्मानित किया. उन्होंने उन लोगों को सम्मानित किया जिनको पीएम ने या तो ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चर्चा की या टेलिफोन से उनसे सीधा संवाद किया है. राज्यपाल ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
Mann Ki Baat: मन की बात का 100वां एपिसोड, प्रदेश अध्यक्ष ने दलित समाज के लोगों के साथ सुना कार्यक्रम
पीएम लोगों से जुड़ने का सफल प्रयास कर रहे हैं: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के राजेंद्र मंडप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बिना किसी अपेक्षा के समाज के लिए काम कर रहे साधारण लोगों को हमारे सामने लाने का प्रयास करते हैं ताकि हम उनसे प्रेरणा ले सकें. वह मन की बात कार्यक्रम के जरिये पूरे भारत के लोगों से जुड़ने का सफल प्रयास कर रहे हैं.
कम पढ़े लिखे लोग भी समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं: राज्यपाल ने एलईडी बल्ब बनाने वाले बिहार के एक युवक की चर्चा करते हुए कहा कि इस राज्य के कुछ साधारण और कम पढ़े लिखे लोग भी समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. यह बिहार के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के विभिन्न संस्करणों में बिहार के ऐसे लोगों की चर्चा की है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृष्टि में ऐसे लोग ही वास्तविक हीरो हैं.
ये थे उपस्थित: इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय, दूरदर्शन के उप महानिदेशक राजीव सिन्हा, आकाशवाणी के उप महानिदेशक वेद प्रकाश, आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रेस इंफोरेमेशन ब्यूरो और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्यूनिकेशन तथा राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण, विभिन्न गणमान्य अतिथिगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।