पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार है.
सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन अपनेभाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. बिहार सरकार भी महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इस पावन दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्प लेना चाहिए.
'शांति और प्रेम की अनुपम प्रेरणा देता है रक्षाबंधन'
राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार वासियों के साथ देश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन भाई-बहन के पवित्र और प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक है. यह पर्व सामाजिकसद्भावना शांति र प्रेम की अनुपम प्रेरणा देता है. भाई-बहन इसे पारस्परिक से सम्मान, आस्था, विश्वास और कल्याण की मंगल कामना के साथ मनाते हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय संस्कृति के इस अनूठे पर्व के सफल आयोजन से सामाजिक समरसता, नारी सम्मान तथा राष्ट्रीय एकता की भावना सशक्त होगी.
'संक्रमण से बचाव करते हुए मानए पावन त्योहार'
वहीं, बिहार वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के बीच अपार स्नेह का त्योहार है. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह त्योहार महिलाओं की सुरक्षा, अस्मिता, सम्मान और सश्क्तीकरण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहें.
इसके अलावे मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल रक्षाबंधन समेत कई पर्व त्योहार पर कोरोना संक्रमण का साया है. इसलिए खुद को संक्रमण से बचाते हुए यह त्योहार मनाएं. वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.