पटनाः भारत-चीन की सीमा पर स्थित लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. जिसमें भोजपुर और सहरसा के बिहार रेजीमेंट के जवान शामिल थे. जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा देश
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना से वे काफी मर्माहत हैं. साथ ही सभी जवानों की शहादत को नमन करते हुए सीएम ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.
राज्यपाल ने शहादत को किया नमन
राज्यपाल फागू चौहान ने सभी जवानों के शहादत को सादर नमन किया. उन्होंने कहा कि सभी भारतवासी और बिहार के लोग गलवान घाटी में शहीद सभी जवानों की अमर शहादत को सदैव याद रखेंगे.
पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राज्यपाल ने कहा कि जवानों की शहादत से लोग राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए असीम प्रेरणा ग्रहण करेंगे. वहीं, सीएम ने कहा कि शहीद जवानों का सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिहार रेजीमेंट के कई जवान हुए शहीद
शहीद जवानों में कुंदन ओझा मूल रूप से भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पहड़पुर गांव के रहने वाले हैं. वहीं, सहरसा जिले के बिशनपुर पंचायत के आरण गांव के कुंदन कुमार भी शहीद हुए है. बिहार रेजीमेंट के कई जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है.