पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह को नमन किया. साथ ही उनके संदेशों से बिहार के लोगों को प्रेरणा लेने का अनुरोध किया. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि गुड फ्राइडे प्रभु यीशु के बलिदान का पुण्य स्मृति दिवस है. यीशु मसीह ने अपने जीवन आदर्शों और बलिदान के माध्यम से मनुष्य को भाईचारा, त्याग और प्रेम का संदेश दिया है. उनके उपदेश आज भी हमें प्रेम और सत्य के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. राज्यपाल ने कहा कि गुड फ्राइडे के अवसर पर हमें प्रभु यीशु द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों के अनुसरण का संकल्प लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद कर हुए उन्हें नमन किया. सीएम ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करुणा भाव का संदेश दिया. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रभु यीशु मसीह के उपदेश की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. उनके बताए मार्गों के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.
राज्यपाल और सीएम ने लोगों से सचेत रहने की अपील
राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील भी की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहने की जरूरत है. इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. सब लोग घर के अंदर रह कर लॉक डाउन का पालन करें. सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.