पटना: बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं, जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि अगर कोई स्वास्थ्य कर्मी कोविड पॉजिटिव होता है तो उन्हें पेड आइसोलेशन का लाभ मिलेगा.
होटल की होगी सुविधा उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को होम आइसोलेशन में कठिनाई होने पर उन्हें होटल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही पेड आइसोलेशन में रहने की अवधि के दौरान हुए भुगतान को स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर किया जाएगा.
4 से ढ़ाई हजार तक की मिलेगी भुगतान राशि
पत्र में कहा गया है कि पटना में होटल के लिए प्रति कमरा भोजन सहित अधिकतम 4000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही प्रमंडलीय मुख्यालय के जिलों के होटल के लिए प्रति कमरा भोजन सहित अधिकतम 3000 का भुगतान किया जाएगा. वहीं, जिले के होटल के लिए प्रति कमरा भोजन सहित अधिकतम 2500 निर्धारित किया गया है.