पटना: राजधानी के रुकनपुरा में एक ऐसा मॉडल सरकारी अस्पताल है, जहां डॉक्टर नदारद रहते हैं. बीमारों के इलाज के बदले अस्पताल के गेट पर हर वक्त ताला लटका रहता है. अस्पताल के सामने ही उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का आवास है.
यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर के लिए PMCH की अगर यही है तैयारी तो भगवान ही हैं मालिक
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मॉडल स्वाथ्य केंद्र की लचर व्यवस्था की शिकायत सरकारी महकमे के कई अधिकारियों से की गई. यहां तक कि इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भी है. इसके बाद भी अभी तक यहां इस अस्पताल की सुध लेने कोई नहीं आया. रोगियों के इलाज के काम आने के बदले अस्पताल जानवरों का डेरा बना हुआ है.
प्रभारी डॉक्टर देती हैं धमकी
प्रभारी डॉक्टर रूपा रानी और तीन नर्स इस अस्पताल में कार्यरत हैं, लेकिन डॉक्टर और नर्स कभी अस्पताल नहीं आते. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल आने के लिए कहने पर डॉक्टर शाहिबा एफआईआर करने की धमकी देती हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल बंद रहने से हमलोगों को काफी परेशानी होती है. बीमार होने पर दूसरे अस्पताल में जाना पड़ता है. इस अस्पताल से हमलोगों को कभी न इलाज मिला और न दवा.
यह भी पढ़ें- लालू की फुलवरिया: लालू की मां के नाम पर बने अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव, मरीज किए जाते हैं रेफर