पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी विनोद ने सिकंदर राय के घर में घुसकर उसके चार बेटों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जिसमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घायलों के हाथ और सिर में लगी है गोली
इस घटना में सिकंदर राय के चारों पुत्र पिंटू, अरुण, रंजीत और रविंदर के हाथ, जांघ और सिर में गोली लगी है. इसमें अरुण और रविंद्र की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से प्राथिमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मनीष कुमार मामले की जांच में जुट गये हैं.