पटनाः लग्न सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में रोजाना सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लग्न का व्यापारियों को इंतजार रहता है, लेकिन जिस हिसाब से सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी और कमी हो रही है, इसका असर सर्राफा बाजार पर पड़ रहा है. आज 15 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57 हजार 420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी का रेट 70,300 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price: लग्न सीजन में सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी, प्रतिदिन हो रहा उतार चढ़ाव
24 कैरेट सोने का रेट 57 हजार 420 रुपये ः आज 15 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57 हजार 420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में 22 कैरेट में 300 रुपये की कमी आई है. जबकि 24 कैरेट में 180 रुपये की कमी आई है. 14 फरवरी 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 था, 24 कैरेट सोने का रेट 57,600 था, 13 फरवरी को 22 कैरेट 52,600 और 24 कैरेट 57 ,800 था. जबकि चांदी की बात करें तो चांदी आज 70,300 किलो है. कल 14 फरवरी की तुलना में आज चांदी में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे ग्राहकः सोने चांदी के कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो सोने चांदी के दुकानों में ग्राहक पहुंच रहे हैं लेकिन दिन ढलने के साथ ही सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी हो जा रही है. उन्होंने कहा कि लग्न सीजन को लेकर कारोबारी से लेकर ग्राहकों को उम्मीद रहती है कि सोने चांदी के दामों में कमी होगी. जिन लोगों के घरों में शादी विवाह होता है वह आभूषण की खरीदारी करते हैं और कई लोग निवेश के तौर पर सोने चांदी के दाम कम होने पर खरीदारी करके घरों में रख लेते हैं.
हॉलमार्क आभूषण की डिमांड बढ़ीः महिलाओं की पहली पसंद सोने चांदी का आभूषण होती हैं और अब महिलाएं लेटेस्ट नए डिजाइनर आभूषण की खरीदारी करती हैं. हॉलमार्क आभूषण का डिमांड बढ़ गया है. हॉलमार्क आभूषण खरीदारी करने में लोगों को थोड़ा अधिक पैसा जरूर लगता है लेकिन बेचने के समय में भी कोई झंझट नहीं होता है. जिससे लोग हॉलमार्क आभूषण ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें की सोने की आभूषण 22 कैरेट का ही बनता है, उसमें सोना कारोबारी के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.