पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक आवासीय विद्यालय की छात्राएं लफंगों से परेशान (girl students upset to eve teasing in Masaurhi) हैं. कुछ आवारा किस्म के लोग स्कूल की टूटी चारदीवारी और खिड़की से ताकाझांकी करते हैं. साथ ही मौका मिलने पर छेड़खानी करने से भी बाज नहीं आते हैं. इससे छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. यह मामला मसौढ़ी के गांधी मैदान स्थित श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल के प्रांगण में संचालित सीनियर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है. सभी छात्राओं ने एक जुट होकर इसके खिलाफ विरोध जताया.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में हेडमास्टर पर 3 छात्राओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, प्रिंसिपल घर छोड़कर फरार
सीनियर कक्षा की छात्राएं यहां रहकर पढ़ती हैंः इस विद्यालय में सीनियर कक्षा की छात्रा रहती हैं. इसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा दसवीं तक की छात्रा पढ़ती हैं. छात्राओं ने बताया कि स्कूल की चारदीवारी की ऊंचाई कम रहने के कारण कई लफंगे चारदीवारी पर बैठ कर लड़कियों को परेशान करते हैं. ऐसे में कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पुलिस को लोगों ने पत्र लिखकर इन लफंगों से बचाने को लेकर गुहार लगाई. इसके बावजूद अभी तक इससे कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है.
बुनियादी सुविधाओं का है घोर अभावः छात्राओं का कहना है कि इसके अलावा कई बुनियादी सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. सरकार ने महादलित के बच्चों को पढ़ने और रहने के लिए आवासीय शिक्षण संस्थान बना तो दिया, लेकिन कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है. छात्राओं ने बताया कि यहां पीने के पानी का टंकी टूटा हुआ है. नल टूटा हुआ है. बाथरूम का शीशा टूटा हुआ है. इस वजह से सड़क के आसपास से गुजरने वाले लोगों नजर आता है. ऐसे में असुरक्षित होकर छात्राओं ने जिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि हमें इन सारी बुनियादी सुविधाओं के अलावा सुरक्षा दिया जाए.
"कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के इंचार्ज से बात हुई है. बताया गया कि काफी सारे नल खराब हैं और कूड़ा कचरे का अंबार हैं उसे नगर परिषद द्वारा हटाने के लिए बात कही गई है" -अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी
"कस्तूरबा विद्यालय इंचार्ज पम्मी कुमारी ने लफंगों की सूचना हमें दी है. हमने स्थानीय थाना को एक लिखित सूचना देने की बात कही है और चारदीवारी को उंचा करने के लिए तो श्रीमती गिरिजा कुमार के हाई स्कूल के जो प्रभारी हैं उनसे बात की गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है" - नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मसौढ़ी
ऊपर के अधिकारियों को समस्या से कराया गया अवगतः कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की इंचार्ज पम्मी कुमारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन चारदीवारी ऊंचाई कम होने की वजह से कई लफंगे इस पर चढ़कर बैठ जाते हैं. लड़कियों को देखते रहते हैं. ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक सुविधा बहाल नहीं होने से परेशानी हो रही है.
"स्कूल की चारदीवारी पर लफंगे बैठकर परेशान करते हैं. स्कूल के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई है. इससे भी ताक-झांक करते रहते हैं. यहां कई कमियां हैं इससे परेशानी होती हैं. हमलोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं" - छात्रा, कस्तूरबा विद्याालय,मसौढ़ी
" सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन चारदीवारी ऊंचाई कम होने की वजह से कई लफंगे इस पर चढ़कर बैठ जाते हैं. लड़कियों को देखते रहते हैं. ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक सुविधा बहाल नहीं होने से परेशानी हो रही है" -पम्मी कुमारी, प्रभारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मसौढ़ी