पटना: जिला प्रशासन ने इस बार दशहरे में रामलीला करने की अनुमति नहीं दी है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शायद राज्य कुछ संकट में होगा, इस वजह से अनुमति नहीं दी गई हो.
गिरिराज सिंह ने कहा कि रामलीला पर क्यों रोक लगाई है? मुझे मालूम नहीं है. लेकिन राम के चरित्र को आम लोगों तक ले जाने का रामलीला एक माध्यम है. धर्म पर बंदिश लगाना गलत है. रामलीला के मंचन में जो दृश्य दिखाता जाता है, वो हमारी संस्कृति में राम के प्रति आस्था और चरित्र है.
'समरसता के हैं प्रतीक राम'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम का चरित्र सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा प्रतीक है. रामलीला को लोग किसी धर्म से जोड़ कर ना देखें. रामलीला रोकने पर लोगों में आक्रोश होगा और गुस्सा होगा. यह राम के चरित्र को दर्शाता है.
-
पटना: दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, गांधी मैदान में खास निगरानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/S0iXmkYyBu
">पटना: दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, गांधी मैदान में खास निगरानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/S0iXmkYyBuपटना: दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, गांधी मैदान में खास निगरानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/S0iXmkYyBu
रावण दहन भी नहीं होगा
बता दें कि राजधानी पटना में इस बार दशहरा के दौरान रामलीला करने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है, इसको लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि दशहरा में रामलीला का आयोजन नहीं होगा तो रावण दहन कैसे हो पाएगा. इसको लेकर कई राजनीतिक दिग्गज भी विरोध कर रहे हैं.