पटना: आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जारी हुए पत्र पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस पत्र से संबंधित एक शख्स को रिट्वीट किया. जिसमें गठबंधन को खत्म करने की बात कही गई थी. इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हुआ. इस मामले में जेडीयू और कांग्रेस नेता ने भी केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुटकी ली.
जेडीयू नेता ने ली चुटकी
जेडीयू नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अगर इस गठबंधन से उन्हें समस्या है तो उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह से बात करनी चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे बिन ब्याही दुल्हन की तरह क्यों छमक रहे हैं.
-
मैं भाजपा के शीर्ष_नेतृत्त्व से आग्रह करता हूँ कि बिहार के #मुख्यमंत्री @NitishKumar जिस तरह से #आरएसएस के सभी #शाखाओं के #जांच का आदेश दिया है। इस अपमान के लिये गठबंधन_खत्म किया जाय ताकि #कार्यकर्ताओं का #मनोबल ऊंचा रहें
— giriraj Rajeev singh (@rajeevsinghbjp) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय भाजपा @AmitShah @narendramodi @girirajsinghbjp pic.twitter.com/Zzv6TidSp5
">मैं भाजपा के शीर्ष_नेतृत्त्व से आग्रह करता हूँ कि बिहार के #मुख्यमंत्री @NitishKumar जिस तरह से #आरएसएस के सभी #शाखाओं के #जांच का आदेश दिया है। इस अपमान के लिये गठबंधन_खत्म किया जाय ताकि #कार्यकर्ताओं का #मनोबल ऊंचा रहें
— giriraj Rajeev singh (@rajeevsinghbjp) July 17, 2019
जय भाजपा @AmitShah @narendramodi @girirajsinghbjp pic.twitter.com/Zzv6TidSp5मैं भाजपा के शीर्ष_नेतृत्त्व से आग्रह करता हूँ कि बिहार के #मुख्यमंत्री @NitishKumar जिस तरह से #आरएसएस के सभी #शाखाओं के #जांच का आदेश दिया है। इस अपमान के लिये गठबंधन_खत्म किया जाय ताकि #कार्यकर्ताओं का #मनोबल ऊंचा रहें
— giriraj Rajeev singh (@rajeevsinghbjp) July 17, 2019
जय भाजपा @AmitShah @narendramodi @girirajsinghbjp pic.twitter.com/Zzv6TidSp5
कांग्रेस का एनडीए पर निशाना
वहीं, इस पूरे ममाले में कांग्रेस ने भी जमकर एनडीए पर निसाना साधा. कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा कि रातों रात बना ये गठबंधन को टूटना ही था. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जेडीयू और बीजेपी का मिलान अप्रकृतिक संबंध है. ये कभी भी प्रकृतिक नहीं हो सकती है. राजेश राम ने जेडीयू के नेताओं पर कटाक्ष शब्दों में कहा कि मिट्टी में मिल जाने की शपथ लेने वाले नेताओं को बीजेपी ने अपनी साजिश के तहत मिट्टी में मिलाने की कोशिश कर रही है. इसीलिए जदयू के लोग अब सचेत हो जाए.