पटना: मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी के मोदी सरकार को लेकर दिए गए एक बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनपर पलटवार किया है. गिरिराज ने शबाना आजमी को टुकड़े-टुकड़े और अवॉर्ड वापसी गैंग का नया सदस्य करार दिया.
दरअसल अभिनेत्री शबाना आजमी ने एमपी के इंदौर में शनिवार को एक कार्यक्रम में मौजूदा केंद्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
शबाना आजमी ने कहा था कि हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले बढ़े हैं. मैं जानती हूं कि हिंदुस्तान कितना खूबसूरत मुल्क है. लेकिन अब यहां लोगों को आपस में बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना करने वालों को यहां राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है.
इस बयान को लेकर चौतरफा घिरी शबाना आजमी ने ट्वीटर के जरिए अपने आलोचकों को जवाब दिया. उन्होंने ट्वीटर पर फैज अहमद फैज का नज्म लिखा कि, 'बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल जुबान अब तक तेरी है. बोल कि सच जिंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहना है कह ले.'
-
Bol ke lab Aazaad hain tere Bol zabaan ab tak teri hai... Bol ke sach zinda hai ab tak Bol jo kuch kehna hai keh ley
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bol ke lab Aazaad hain tere Bol zabaan ab tak teri hai... Bol ke sach zinda hai ab tak Bol jo kuch kehna hai keh ley
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019Bol ke lab Aazaad hain tere Bol zabaan ab tak teri hai... Bol ke sach zinda hai ab tak Bol jo kuch kehna hai keh ley
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019
शबाना आजमी ने एक अन्य ट्वीट में एंटी बीजेपी करार दिये जाने पर सफाई दी. उन्होंने लिखा कि, 'मैं तीन तालाक और हलाला के खिलाफ बोलती हूं. मैंने सफदर हाशमी की हत्या पर कांग्रेस नेता एचकेएल भगत के खिलाफ सार्वजनिक मोर्चा खोल दिया. मैंने टीवी पर इमाम बुखारी को चुनौती दी. उन्होंने मुझे नाचने वाली तक बोल दिया, जिसकी संसद के दोनों सदनों में निंदा हुई, तो बताइए मैं कैसे एंटी बीजेपी हुई.
-
4 d record in Safdar Hashmi murder I took on HKL Bhagat of Congress publicly.I challenged Imam Bukhari on national TV 4 which he called me a naachnewali n was condemned by both Houses of Parliament.Hve spoken against triple talaq n halala repeatedly so who is selective ?
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">4 d record in Safdar Hashmi murder I took on HKL Bhagat of Congress publicly.I challenged Imam Bukhari on national TV 4 which he called me a naachnewali n was condemned by both Houses of Parliament.Hve spoken against triple talaq n halala repeatedly so who is selective ?
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 20194 d record in Safdar Hashmi murder I took on HKL Bhagat of Congress publicly.I challenged Imam Bukhari on national TV 4 which he called me a naachnewali n was condemned by both Houses of Parliament.Hve spoken against triple talaq n halala repeatedly so who is selective ?
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 8, 2019
गिरिराज के खिलाफ किया था प्रचार
बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में बिहार के बेगूसराय सीट से सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के लिए शबाना आजमी ने जमकर प्रचार-प्रसार किया था. वहीं, इसी सीट से गिरिराज सिंह ने रिकॉर्ड बहुमत से विजयी हासिल की है. शबाना पर गिरिराज की प्रतिक्रिया कहीं ना कहीं उनके खिलाफ स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाली शबाना आजमी और कन्हैया कुमार को लेकर ही है.