पटना: पटना पाटलिपुत्रा आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार पटेल के नेतृत्व में छापेमारी कर रेलवे जीआई पाइप के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार किया गया है. मामला पटना दानापुर पाटलिपुत्र जंक्शन का है. आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर राजीव नगर रोड 25 में छापेमारी कर चोरी के रेलवे जीआई पाइप के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-Patna News: चोरी का हार्डवेयर सामान बरामद, चोर गिरफ्तार, कुछ दिन पूर्व ही जेल से आया था बाहर
सीतामढ़ी का है चोर: राजीव नगर रोड 25 से गिरफ्तार चोर की पहचान मनोज साव के रूप में हुई है. जो मूल रूप से नगरा थाना रूनी सैदपुर जिला सीतामढी का निवासी है. बताया जा रहा है कि मनोज साव वर्तमान में राजीव नगर थाने के रोड 25 में किराये के मकान में रहता है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि जेपी सेतु रेल पुल से पुराना जीआई पाइप खोल कर पुल के नीचे रखा हुआ था. जिसमें से चार पाइप को चोरी कर चोर ठेला पर रखकर ले गया था.
"जेपी सेतु रेल पुल से पुराने जीआई पाइप को निकाल कर पुल के नीचे ही रख दिया गया था. जिसे मनोज साव चोरी कर ठेले पर रखकर ले गया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे राजीव नगर रोड 25 में छापेमारी कर चोरी के रेलवे जीआई पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया है."-शंकर अजय पटेल, आरपीएफ इंस्पेक्टर
पाइप की कीमत 1600 रुपये: पाटलिपुत्रा आरपीएफ के एसआई अनिल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर राजीव नगर रोड 25 में छापेमारी कर चोरी के रेलवे जीआई पाइप के साथ चोर मनोज साव को गिरफ्तार किया है. चोरी किए गए पाइप की कीमत करीब 1600 रुपये तक आंकी गई है. गिरफ्तार मनोज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.