पटना : गुरुवार को पटना के बेली रोड स्थित माउंट कार्मेल हाई स्कूल में भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बच्चियों ने भूगोल के कई आयामों पर प्रदर्शनी लगाई. भूगोल प्राचीन काल से उपयोगी विषय रहा है और आज भी यह अत्यंत उपयोगी है. इस मौके पर प्रदर्शनी को आकर्षक मॉडल, चार्ट और ज्ञानवर्धक पोस्टर से सजाए गए थे. प्रदर्शनी में बच्चियों ने खूबसूरत तरीके से बताया कि कैसे प्रदूषण से प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है. मॉडर्न लाइफस्टाइल किस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग का कारण बन रहा है.
ये भी पढ़ें - Silk India Exhibition में 2.5 लाख की साड़ी देख मन हुआ लट्टू, आकर्षण का केंद्र बनी कांजीवरम साड़ी
पटना में भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चियों के इस प्रदर्शनी में हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम, स्पेस पॉल्यूशन, सोलर सिस्टम, ब्लैक होल, मिट्टी की विभिन्न परतें, भू आकृतियां, ड्रिप इरिगेशन, एरियल फोटोग्राफी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. ज्यादातर मॉडल वर्किंग थे, जिसमें अभिभावक विशेष रुचि ले रहे थे. क्षेत्रीय भूगोल में बिहार की समृद्ध कला और संस्कृति पर विशेष रूप से प्रकाश डाली गई थी. पहली से दसवीं तक की छात्राओं ने अपनी प्रदर्शनियों से सभी को काफी आकर्षित किया. बच्चियों ने अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र के कलाकृतियां और वहां प्रकृति के संरक्षण को लेकर किए जाने वाले प्राचीन उपायों पर भी प्रदर्शनी बनाई थी.
'प्रदर्शनी से पर्यावरण संरक्षण का संदेश' : मधुबनी पेंटिंग से बनी सुंदर वस्तुओं ने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने इस सफल प्रदर्शनी के लिए छात्राओं और संबंधित शिक्षिकाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ''बच्चियों में प्रकृति के संरक्षण को लेकर जो भावनाएं हैं वह प्रदर्शनी में नजर आई हैं. पर्यावरण को बचाने के लिए हम क्या उपाय कर सकते हैं और किस प्रकार से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय अधिक से अधिक जान माल की हानि होने से बचा सकते हैं, इस प्रकार की प्रदर्शनियां सभी को पर्यावरण संरक्षण का व्यापक संदेश दे रही हैं.''