पटना: नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है. पिछले दो दिनों से पटना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण पटना शहर के राजीव नगर और इंद्रपुरी जैसे इलाकों में जल जमाव हो गया है. साथ ही साथ नगर निगम ने इन इलाकों में कूड़ा कचरा समय से साफ नहीं करने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. वहीं, शहरवासियों ने समस्या को दूर करने के लिए निगम प्रशासन से मांग की है.
नगर निगम की लापरवाही
सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश तिवारी ने बताया कि समय से नगर निगम को टैक्स देते है. इसके बावजूद सफाई कर्मचारी कूड़ा- कचरा की सफाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश होने के समय जल जमाव हो जाता हैं. जिसकी निकासी नगर निगम के कर्मचारियों नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीवरेज से लेकर छोटे बड़े नाले की सफाई ठीक से नहीं होती हैै. हल्की बारिश से पहले से भरे नाले पानी में लापता हो जाती हैं. जल जमाव से कूड़ा- कचरा सड़कर बदबू फैलाता है और घर में गृहिणियों को खाना पकाना से लेकर बच्चों की पढ़ाई में भी काफी परेशानी होती हैं.
बीमारी के संकेत
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम बारिश के पहले क्षेत्र के जलजमाव वाले स्थानों को चिह्मित करती है. फिर भी जल जमाव और गंदगी से निजात नहीं मिल पाता है. इस बार भी कई जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. गौर है कि पिछले साल से बारिश के समय डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारी पैदा हो गये थे. इस बार भी खतरे से खाली नहीं है. बहरहाल, लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से नगर निगम के अधिकारी से इस समस्या को दूर करने के लिए अपनी मांग की हैै.