पटना: शहर से हर दिन हजारों टन निकलने वाले कूड़े की वजह से रामचक बैरिया में बना कूड़े का पहाड़ समाप्त हो जाएगा. पटना नगर निगम ने आज से कूड़ा निष्पादन के लिए कार्य शुरू किया है. कूड़ा हटाए जाने से शहरी लोगों को बदबू से राहत मिलेगी. साथ ही पटना नगर निगम को 30 एकड़ भूमि की अधिप्राप्ति भी हो जाएगी.
जमे कूड़े के निष्पादन का कार्य आज से शुरू
पटना नगर निगम द्वारा रामचक बैरिया अवस्थित डंपिंग ग्राउंड में वर्षों से जमे कूड़े का निष्पादन का कार्य आज से शुरू कर दिया है. लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बायोमाइनिंग एवं बायोरिमीडियेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है.
परियोजना के अंतर्गत कचरे के ढेर को खोदकर अलग-अलग क्यारी बनाकर सुखाया जा रहा है. ताकि कचरे में मिश्रित तरल पदार्थ हवा और धूप में सूख जाए. कचरा सूख जाने के बाद ट्रॉमेल मशीन से कचरे से निर्माण सामग्री, मलबा, लकड़ी, लोहा, प्लास्टिक आदि अलग-अलग कर आवश्यकतानुसार रिसाइक्लिंग प्लांट को भेजा जा रहा है.
पढ़ें: पटनावासियों को बारिश के समय नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी! निगम का फुल प्रुफ प्लान कर रहा काम
मीथेन की वजह से लगती है कूड़े में आग
दरअसल, वर्षों से जमे कचरे के अंदरूनी हिस्से में हानिकारक मीथेन गैस का उत्सर्जन हो रहा है. बायोमाइनिंग के दौरान सतह दर सतह कचरे की खुदाई की. इस वजह से मीथेन गैस हवा के संपर्क में आ रहा है.
साथ ही गर्मी के मौसम में तापमान में भी वृद्धि हो रही है. तापमान बढ़ते ही मीथेन गैस की वजह से डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. मीथेन की वजह से अगलगी की घटनाएं होती हैं.
मशीन की सहायता से बूझाया जाता है आग
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार डंपिंग ग्राउंड पर आग लगने की परिस्थिति में पानी के इस्तेमाल से लिचेट के बहाव की संभावना होती है. जिससे भूमि की उर्वता प्रभावित होती है. अत: आग बुझाने के लिए तय मापदंडों के अनुसार आग लगे हिस्से को मशीन की सहायता से बुझाया जाता है.
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे समाप्त, निगम प्रशासन का दावा- टॉप 10 में रहेगा पटना
लोगों को मिलेगी बदबू से राहत
लीगेसी वेस्ट को खत्म करने को तत्पर पटना नगर निगम ने विपरीत हालात में भी कार्य जारी रखा गया है ताकि जल्द से जल्द कचरे का निष्पादन हो सके. वहीं, लीगेसी वेस्ट का निस्तारण पूर्ण होते ही पटना नगर निगम को ना केवल रामचक बैरिया में 30 एकड़ भूमि प्राप्त होगी, बल्कि आस-पास के लोगों को बदबू से भी निजात मिलेगी. साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह लाभदायी होगा.