देहरादून/पटना: आज सोमवार को गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर लगभग 11.40 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. फिलहाल मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है. कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली के जरिए मुखबा रवाना किया जाएगा.
मां गंगा की डोली यात्रा आज मुखबा मार्कण्डेय के पास देवी मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेगी. जिसके बाद अगले दिन मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगा. जिसके बाद यहीं भक्तों को मां गंगा के दर्शन होंगे.
वहीं, कल यानी 29 अक्टूबर को यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. इसके साथ ही 29 अक्तूबर को ही केदारनाथ धाम के भी कपाट बंद किये जाएंगे. इस बार रिकार्ड संख्या में 5,27,742 यात्री गंगोत्री पहुंचे हैं.