पटनाः बिहार के पटना में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा नदी का पानी डेंजर लेवल के पास पहुंच चुका है. राज्य में पिछले 5 दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण गंगा और सहायक नदियां उफान पर है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. निचले इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Flood: नेपाल में बारिश.. बिहार में चिंता, बोले संजय झा- 'खतरा नहीं लेकिन हम अलर्ट'
विभिन्न घाटों की स्थितिः दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.57 मीटर है जबकि डेंजर लेवल 50.45 मीटर है. गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 48.58 मीटर है जबकि डेंजर लेवल 48.60 है. गांधी घाट पर गंगा डेंजर लेवल के ठीक नीचे से बह रही है. हाथीदह में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर है. हाथीदह में गंगा का जलस्तर 41. 79 मीटर जबकि डेंजर लेवल 41.76 मीटर है.
24 घंटे में 1 मीटर जलस्तर में बढ़ोतरीः गुरुवार की देर रात गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गांधी घाट पर गंगा डेंजर लेवल से थोड़ी नीचे बह रही है. घाट की सीढ़ियों पर पानी चढ़ गया है. कलेक्ट्रेट गार्डन, कालीघाट, महेंद्रगढ़, गांधी घाट, मिश्री घाट सहित तमाम घाटों के सीढ़ियों पर पानी चढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में 1 मीटर जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अलर्ट रहने निर्देशः जलस्तर बढ़ने से गंगा की धार काफी तेजी से बह रही है. गंगा तट पर रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 दिन पहले गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जायजा लिया था. जिला प्रशासन को अलर्ट और राहत कार्य की तैयारी के लिए आदेश दिया है. नीतीश कुमार अटल पथ होते हुए जेपी सेतु तक जलस्तर का जायजा लेते हुए गंगा किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की अपील की थी.