ETV Bharat / state

Bihar Budget 2023: बजट में महिला शक्ति पर बल, UPSC और BPSC की तैयारी के लिए मिलेगी राशि - बिहार विधानसभा में बजट 2023 पेश

बिहार में महिलाओं की स्थिति सुधारने की दिशा में बजट में एक और अहम घोषणा की गई है. इसके तहत यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी करने वाली छात्राओं और महिलाओं को अब मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50 हजार और एक लाख रुपये (fund for Girl students) दिये जाएंगे. वहीं नारी शक्ति योजना को बढ़ावा देने के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:42 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट में कई अहम घोषणाएं की है. इसके के तहत नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह के प्रावधानों की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत छात्राओं को यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी करने के लिए सरकार की तरफ से बजट में पैसे (Funds for girl students for UPSC and BPSC) दिये जा ने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Budget 2023: बिहार विधानसभा में पेश हुआ बजट, 75 हजार पुलिस कर्मियों और 42 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्राओं को मिलेंगे पैसेः विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण में नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये की घोषणा की है. साथ ही बिहार में महिलाओं की स्थिति को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा और बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवतियों को लिए राशि देने का ऐलान किया है. इसके तहत लाभुकों को एक लाख रुपये और 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई है. महिला आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम के रूप में भी इस घोषणा को देखा जा रहा है.

महिलाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ानः सूबे में कई ऐसी महिलाएं और युवतियां हैं, जिनमें प्रतिभा होते हुए भी कई कारणों से ध्यान नहीं दिया जाता है. इसमें मुख्य कारण आर्थिक स्थिति से परिवारों का सुदृढ़ नहीं होना भी एक है. ऐसे में पैसे के अभाव में कोई प्रतिभावान छात्रा पीछे न छूट जाए, उनके प्रोत्साहन के लिए नारी शक्ति योजना के तहत सरकार ने बजट में इस लाभ को देने की घोषणा की है. कई ऐसे परिवार हैं जो चाहते हुए भी बेटियों को अच्छी शिक्षा सिर्फ पैसे के अभाव में नहीं दे पाते हैं. इस घोषणा के बाद कई ऐसी छात्राओं और महिलाओंं को बल मिलेगा और वह अपने सपनों को अपनी प्रतिभा के बल पर नई उड़ा दे सकेंगी.

पटनाः बिहार विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट में कई अहम घोषणाएं की है. इसके के तहत नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह के प्रावधानों की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत छात्राओं को यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी करने के लिए सरकार की तरफ से बजट में पैसे (Funds for girl students for UPSC and BPSC) दिये जा ने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Budget 2023: बिहार विधानसभा में पेश हुआ बजट, 75 हजार पुलिस कर्मियों और 42 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्राओं को मिलेंगे पैसेः विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण में नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये की घोषणा की है. साथ ही बिहार में महिलाओं की स्थिति को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा और बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवतियों को लिए राशि देने का ऐलान किया है. इसके तहत लाभुकों को एक लाख रुपये और 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई है. महिला आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम के रूप में भी इस घोषणा को देखा जा रहा है.

महिलाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ानः सूबे में कई ऐसी महिलाएं और युवतियां हैं, जिनमें प्रतिभा होते हुए भी कई कारणों से ध्यान नहीं दिया जाता है. इसमें मुख्य कारण आर्थिक स्थिति से परिवारों का सुदृढ़ नहीं होना भी एक है. ऐसे में पैसे के अभाव में कोई प्रतिभावान छात्रा पीछे न छूट जाए, उनके प्रोत्साहन के लिए नारी शक्ति योजना के तहत सरकार ने बजट में इस लाभ को देने की घोषणा की है. कई ऐसे परिवार हैं जो चाहते हुए भी बेटियों को अच्छी शिक्षा सिर्फ पैसे के अभाव में नहीं दे पाते हैं. इस घोषणा के बाद कई ऐसी छात्राओं और महिलाओंं को बल मिलेगा और वह अपने सपनों को अपनी प्रतिभा के बल पर नई उड़ा दे सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.