पटना (मसौढ़ी) : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में दोस्त ने अपने दोस्त को गोली मार (Shot in Masaurhi ) दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. घायल हालत में युवक खुद थाने पहुंच गया. थानाध्यक्ष ने पहले उसे अस्पताल पहुंचाया फिर पूरे मामले की तहकीकात शुरू की. गोली क्यों मारी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. जहां दोस्त ने दोस्त पर गोली चलाई वहां शादी समारोह चल रहा था.
ये भी पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली युवक के पेट में मारी गई है. उसकी हालत काफी खराब है. डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर किया है. घायल की शिकायत के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है. जो भी दोषी है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. घायल युवक का नाम राहुल कुमार है.
'गोली लगने के बाद राहुल खुद थाने चलकर आया था. उसकी हालत देखकर हमने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. युवक की हालत गंभीर है. गोली मारने वाले युवक को हमारी टीम तलाश कर रही है.'- थानाध्यक्ष मसौढ़ी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP