ETV Bharat / state

एक पिज्जा की कीमत एक लाख! जानें कैसे एक क्लिक में खाली हुआ खाता - साइबर अपराध

अगर आप भी ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करते हैं तो अब सावधान हो जाइए. 200-300 की पिज्जा के चक्कर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है. पटना में एक शख्स ने पिज्जा ऑर्डर किया था, जिसके बाद उसके खाते से करीब एक लाख रुपये कट गए और तो और पिज्जा भी नहीं आया.

ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर
ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 8:08 AM IST

पटना: देशभर में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. इसका शिकार अधिकांश वो लोग हो रहे हैं जो अमूमन ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. शहर में साइबर फ्रॉड करने का नया तरीका सामने आया है, जिसमें पिज्जा के बहाने एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया.

बता दें कि साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि ठग अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी यह ठग साइबर अपराध के नए-नए तरीके खोज लेते हैं. जिले के दानापुर चित्रकूट निवासी वागीशा प्रकाश को पिज्जा ऑडर करना महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने वगीशा के खाते से 99 हजार 996 रुपये की निकासी कर लिया है.

पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा
दरअसल, चित्रकूट रोड नंबर-13बी निवासी वगीशा प्रकाश को पिज्जा तो नहीं आया लेकिन साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 99,996 रुपये का अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़िता वगीशा ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

लिंक भेजकर पैसों की निकासी.
लिंक भेजकर पैसों की निकासी.

लिंक ओपन करते ही खाते से 99,996 रुपये की निकासी
वगीशा प्रकाश ने अपने मोबइल से पिज्जा का ऑडर किया था. जिसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि डोमिनोज का एप काम नहीं कर रहा है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए लिंक भेजा जायेगा. तुरंत ही दूसरे नंबर से लिंक भेजा गया. जिसको क्लीक करने पर वगीश ने डेबिट कार्ड नंबर डाला. डेबिट कार्ड नंबर डालते ही खाते से 99,996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. वहीं अपर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सावधान ! इस तरह साइबर ठगों के नियंत्रण में होगा आपका फोन और खाता हो जाएगा खाली

जानिए फ्रॉड करने वाले कैसे भेजते हैं लिंक

  • एसएमएस, व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से लिंक भेजी जाती है.
  • लिंक को आगे भेजकर पैसे कमाने के लिए झांसा दिया जाता है.
  • लिंक फॉरवर्ड करने पर आपको बोनस देने की बात कही जाती है.
    बचें साइबर ठगों से.
    बचें साइबर ठगों से.

कैसे बचें इन ठगों से-

  • किसी भी ऐप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे तरीके से जांच पड़ताड़ कर लें.
  • ऑनलाइम पेमेंट से बचने की कोशिश करें.
  • अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें.
  • व्हाट्सएप के माध्यम से अपने किसी भी बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम पासवर्ड आदि न भेजे.
  • अज्ञात नंबरों से संदिग्ध संदेशों के जवाब कभी न दें.
  • अकाउंट से पैसों की निकासी होने पर पुलिस को शिकायत जरूर दें.
    साइबर अपराध से रहे जागरूक.
    साइबर अपराध से रहे जागरूक.

ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. सोच-समझकर ही ऑनलाइन पेमेंट करें, नहीं तो दानापुर के वागीशा प्रकाश की तरह आपका भी अकाउंट खाली हो सकता है.

पटना: देशभर में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. इसका शिकार अधिकांश वो लोग हो रहे हैं जो अमूमन ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. शहर में साइबर फ्रॉड करने का नया तरीका सामने आया है, जिसमें पिज्जा के बहाने एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया.

बता दें कि साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि ठग अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी यह ठग साइबर अपराध के नए-नए तरीके खोज लेते हैं. जिले के दानापुर चित्रकूट निवासी वागीशा प्रकाश को पिज्जा ऑडर करना महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने वगीशा के खाते से 99 हजार 996 रुपये की निकासी कर लिया है.

पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा
दरअसल, चित्रकूट रोड नंबर-13बी निवासी वगीशा प्रकाश को पिज्जा तो नहीं आया लेकिन साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 99,996 रुपये का अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़िता वगीशा ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

लिंक भेजकर पैसों की निकासी.
लिंक भेजकर पैसों की निकासी.

लिंक ओपन करते ही खाते से 99,996 रुपये की निकासी
वगीशा प्रकाश ने अपने मोबइल से पिज्जा का ऑडर किया था. जिसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि डोमिनोज का एप काम नहीं कर रहा है. ऑनलाइन पेमेंट के लिए लिंक भेजा जायेगा. तुरंत ही दूसरे नंबर से लिंक भेजा गया. जिसको क्लीक करने पर वगीश ने डेबिट कार्ड नंबर डाला. डेबिट कार्ड नंबर डालते ही खाते से 99,996 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. वहीं अपर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सावधान ! इस तरह साइबर ठगों के नियंत्रण में होगा आपका फोन और खाता हो जाएगा खाली

जानिए फ्रॉड करने वाले कैसे भेजते हैं लिंक

  • एसएमएस, व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से लिंक भेजी जाती है.
  • लिंक को आगे भेजकर पैसे कमाने के लिए झांसा दिया जाता है.
  • लिंक फॉरवर्ड करने पर आपको बोनस देने की बात कही जाती है.
    बचें साइबर ठगों से.
    बचें साइबर ठगों से.

कैसे बचें इन ठगों से-

  • किसी भी ऐप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे तरीके से जांच पड़ताड़ कर लें.
  • ऑनलाइम पेमेंट से बचने की कोशिश करें.
  • अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें.
  • व्हाट्सएप के माध्यम से अपने किसी भी बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम पासवर्ड आदि न भेजे.
  • अज्ञात नंबरों से संदिग्ध संदेशों के जवाब कभी न दें.
  • अकाउंट से पैसों की निकासी होने पर पुलिस को शिकायत जरूर दें.
    साइबर अपराध से रहे जागरूक.
    साइबर अपराध से रहे जागरूक.

ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. सोच-समझकर ही ऑनलाइन पेमेंट करें, नहीं तो दानापुर के वागीशा प्रकाश की तरह आपका भी अकाउंट खाली हो सकता है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.