पटना: पूरे प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण चुनाव जारी है. चुनाव आयोग इसको लेकर खास इंतजाम किया है. चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है. सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कि सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है. मोकामा के टाल इलाकों में घुड़सवार और पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही मुंगेर के नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में भी पारा मिलिट्री फोर्स लगाया गया है. सभी चरणों में मतदान प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो रही है.
चुनावी मैदान में 66 उम्मीदवार
प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 5 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 66 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. इन पांच लोकसभा सीटों पर 8834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 8774996 मतदाता हैं. बिहार निर्वाचन विभाग में कंट्रोल रूम इस चुनाव के लिए की स्थापना की गई है.