पटना: देशभर में फैली महामारी के बीच सामान्य से भी काफी कम ट्रेनों का संचालन हो रहा था. ऐसे में यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद पूर्व मध्य रेल अंतर्गत अब ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. लेकिन पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के मेंटेनेंस और ट्रैक दोहरीकरण के कारण रद्द किया जा रहा है और इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है बेड की व्यवस्था, ऑपरेशन के बाद जमीन पर सो रहे मरीज
4 ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी स्पेशल, राजगीर नई दिल्ली हमसफर स्पेशल, दिल्ली अलीपुरद्वार महानन्दा स्पेशल, इसके साथ ही अलीपुर दिल्ली महानन्दा स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.
यात्री हो रहे परेशान
यात्रियों को यात्रा करने में आज खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अधिकारियों का यह मानना है कि विद्युतीकरण और दोहरीकरण के कामों में काफी गति आई है. जिस कारण से कभी-कभी कई रूटों पर ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. लेकिन आने वाले दिनों में विद्युतीकरण और दोहरीकरण के काम हो जाने के बाद ट्रेनों की रफ्तार के साथ-साथ परिचालन में भी विस्तार किया जाएगा और इसका ख्याल रखते हुए पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कई परियोजना पर काफी तेज गति से कार्य चल रहा है.
''यात्रियों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति जरूरी काम से ही कहीं आता जाता है. ऐसे में ट्रेनें रद्द हैं, तो काफी दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा ऐसे यात्रियों को परेशानी होती है जो हमेशा रेल से ही सफर करते हैं. उनके लिए रेलवे प्रशासन को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. रूट डाइवर्ट करके भी यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए''- मोहन कुमार, यात्री
ट्रेनें रद्द होने और कम चलाने के कारण सुबह और शाम में ही लोकल ट्रेन है. जिससे काफी परेशानी हो रही है, समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही है- ललन पासवान, यात्री