पटना: आइजीआइएमएस में कोरोना मरीज के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज हो रहा है. आज संस्थान में 4 मरीज की मौत हुई है. जिसमें 1 मरीज ब्लैक फंगस से ग्रसित था. बता दें कि अस्पताल में अभी भी 98 ब्लैक फंगस के मरीज का इलाज चल रहा है. जिसमें 17 कोरोना पॉजिटिव हैं और 72 कोरोना नेगेटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ेंः Third Wave of Corona: बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर UNICEF की तैयारी, अभिभावकों की भूमिका अहम
9 मरीजों का ऑपरेशन
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि आज ब्लैक फंगस के 9 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. आज 9 ऐसे मरीज भी नए भर्ती हुए हैं, जिसका अभी तक स्टेटस नहीं पता चला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.
203 कोरोना मरीजों का इलाज
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि हमारे यहां अभी भी 203 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावे 5 मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है. आइजीआइएमएस में अभी 187 ऑक्सीजन बेड खाली है. आज आईसीयू और वेंटिलेटर बेड एक भी खाली नहीं है.