कोलकाता/पटना: बिहार के कुछ लोग कोलकाता के कालीघाट इलाके में सीएम ममता बनर्जी के भाई के मकान के पास हथियार के साथ घूमते दिखे. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने चारों को गिरफ्तार (Four men from Bihar arrested with weapons ) कर लिया. पता चला है कि वे उस फ्लैट के नीचे किराए पर रहते हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर चारों कारोबारियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. बता दें कि अभी कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर में हथियारों के साथ एक शख्स के छिपे होने के मामले में कोलकाता पुलिस की नींद उड़ा दी थी.
ये भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के 'बिहारी' वाले बयान पर भड़की JDU-BJP, कहा- 'धर्म और क्षेत्रवाद पर राजनीति ठीक नहीं'
मुख्यमंत्री के भाई के फ्लैट के नीचे हथियार के साथ घूमते मिलेः यह घटना कालीघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कालीघाट में जिस आवास से चार कारोबारी हथियार लेकर घूमते देखे गए. हथियार के साथ सड़क पर घूमते व्यवसायी को देख हाई सिक्योरिटी जोन के प्रभारी पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. इसके बाद तुरंत चारों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पता चला है कि ये कारोबारी बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल वे व्यवसाय के सिलसिले में पश्चिम बंगाल आए हैं, लेकिन वे मुख्यमंत्री आवास और हाईप्रोफाइल इलाकों में हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कालीघाट इलाके से कुछ दूरी पर ही सीएम का आवासः चारो व्यवसायी जिस इलाके में हथियार के साथ घूमते दिखे. वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई रहते हैं. कालीघाट के उस इलाके से मुख्यमंत्री का घर महज कुछ दूरी पर है. साथ ही सांसद अभिषेक बनर्जी भी इसी इलाके के करीब रहते हैं. इस वाकये के बाद कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. लालबाजार में पूरी घटना का अवलोकन करने के बाद उन व्यवसायियों के पास से असलहा जब्त कर लिया.
कोलकाता से जाने के समय मिल जाएगा हथियारः इस संबंध में कोलकाता पुलिस का दावा है कि चूंकि चारों व्यवसायी बिहार से व्यापारिक यात्रा पर राज्य में आए हैं और उनका यहां स्थायी पता नहीं है, इसलिए वे अपने पास हथियार यहां नहीं रख सकते हैं. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार सूत्रों के मुताबिक उन चारों कारोबारियों ने अपना लाइसेंस जमा करा दिया हैं. जब वे कोलकाता छोड़कर अपने राज्य लौटेंगे तो कानूनी रूप से पुलिस के पास जमा अपनी आग्नेयास्त्रों को ले सकते हैं.