पटना: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र कुमार धीरज पर एसोसिएशन के महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के चंदे का पैसा गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही बुधवार को मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश दुबे ने एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र कुमार धीरज पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की.
पुलिस मेंस एसोसिएशन के संगठन महामंत्री दिनेश दुबे ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र कुमार धीरज पर वर्ष 2017 से 2019 तक 80 हजार पुलिसकर्मियों से मिले चंदे की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. बता दें कि कि हर माह बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन को सहायता के रूप में पूरे बिहार के 80 हजार सिपाही 10रुपये जमा करते हैं. वहीं इसी चंदे के पैसों को गबन का आरोप पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र कुमार धीरज पर एसोसिएशन के महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने लगाया है.
जान से मारने की धमकी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि उन्होंने संबंध में बिहार सरकार और बिहार पुलिस मुख्यालय में भी गुहार लगाई है. लेकिन अब तक शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. दिनेश दुबे ने संगठन के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि धांधली की पोल खोलते ही उन्हें पुलिस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील गालियां दी जा रही है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिलनी शुरू हो गई है. दिनेश दुबे ने सरकार और विभाग को जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने का निवेदन किया है.