पटनाः बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी (Begusarai Firing Case) की थी. इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस घटना पर जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Rasool Balyawi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बलियावी ने कहा है कि बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग की घटना के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है. मुख्यमंत्री जी ने सब कुछ बता दिया है. सीएम ने जब से घटना की जांच की बात कही है, तब से विपक्ष में बैठे लोग और ज्यादा बौखला गए हैं, लेकिन बिहार सुशासन की सरकार है और अपराधी की गिरफ्तारी जरूर होगी.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'
'प्रशासन अपना काम कर रही है' : गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जब से बीजेपी बिहार में सरकार से बाहर हुई है, उसके नेता बौखलाए हुए हैं, बेगूसराय में जो घटना हुई उसकी हम लोग निंदा करते हैं प्रशासन अपना काम कर रही है. घटना के बाद जिम्मेवार पुलिस पर भी कार्रवाई हुई है, जो ड्यूटी पर नहीं थे पुलिस दिन रात उस शख्स को खोजने में लगी हुई है उसे जल्द खोज लिया जाएगा. विपक्ष हाय तौबा क्यों मचा रहा है ये हम नहीं कह सकते लेकिन इतना तो तय है की ये साजिश है और उसका पर्दाफाश होना जरूरी है. जो जल्द ही प्रशासन करेगी. इसको विभिन्न बिंदु से जांचा जा रहा है क्योंकि ऐसी घटना बिहार में पहली बार हुई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में साइको किलर ने 11 लोगों को मारी गोली, 30 KM तक करते रहे फायरिंग
"किसने अंधाधुंध फायरिंग की है और उसका मकसद क्या था इन सब बातों को जानना भी जरूरी है वर्तमान सांसद जो केंद्रीय मंत्री हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है ये किसी से छुपा है क्या. नवादा में क्या हुआ था, ये भी सब जानते हैं. इसीलिए जब से जांच की बात हुई है बीजेपी के नेता बेचैन हैं और बेचैनी किस चीज की है ये तो पता नहीं चल रहा है. जिन लोगों को बेचैनी है वो कैसे लोग हैं वो भी जनता जानती है"- गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व एमएलसी, जदयू
क्या है बेगूसराय गोलीकांड? : बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 की है.
बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड : इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.