पटना: आरजेडी कार्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आरजेडी के महासचिव अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी उपस्थित थे. इस समारोह में जेडीयू के पूर्व विधायक बागी कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली.
राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता लेते हुए बागी कुमार वर्मा ने कहा कि मैं भले ही जेडीयू में थे. लेकिन मेरा दिल हमेशा राष्ट्रीय जनता दल के साथ था. क्योंकि मेरे पिताजी भी समाजवादी विचारधारा के थे. और मैं भी समाजवादी विचारधारा का हूं. इसलिए मुझे जनता दल यूनाइटेड अच्छा नहीं लगता था. उन्होंने कहा कि जिस तरह की नीति माननीय मुख्यमंत्री अपना रहे हैं निश्चित तौर पर उस तरह की राजनीति में मैं वहां फिट नहीं बैठ पा रहे था.
लालू यादव को किया जा रहा है परेशान
जेडीयू से राष्ट्रीय जनता दल में आए बागी कुमार वर्मा ने कहा कि अब जेडीयू पहले जैसी पार्टी नहीं रही है. वहां चाटुकारों ने जगह बना ली है. उन्होंने कहा कि किस तरह से लालू यादव को आज परेशान किया जा रहा है जनता देख रही है और इस बार के चुनाव में जनता जवाब दे रही है
लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा
मिलन समारोह के बाद बागी कुमार वर्मा ने दावा किया कि मेरे आने से जहानाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल और मजबूत होगी. इस बार लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को अधिकांश वोट मिलेगी और आरजेडी के उम्मीदवार जीतेंगे.