ETV Bharat / state

सुशांत के परिजनों से मिले पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सरकार से CBI जांच की मांग की

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से राजनेता उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं. इस दौरान तमाम लोग मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग कर रहे हैं.

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 3:38 PM IST

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पटना राजीव नगर स्थित आवास पर लगातार नेताओं का आना जारी है. सोमवार को केरल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

सुशांत के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि इस घटना से वे बेहद दुखी हैं. मामले में जिस प्रकार सवाल उठ रहे हैं, उसको देखते हुए इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत एक उभरते हुए सितारा थे. उन्हें काफी ऊंचाईयां हासिल करनी थी, लेकिन जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

देखें पूरी रिपोर्ट

होनी चाहिए सीबीआई जांच- निखिल कुमार
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि बिहारी प्रतिभाओं के साथ पहले भी बॉलीवुड में अनुचित व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं. वे केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सुशांत के परिजनों से मिले और परिजनों की भी मांग है कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 28 को सुशांत का दशकर्म है, उसके बाद वह मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर परिजनों के साथ प्रयास करेंगे.

मनोज तिवारी भी परिजनों को हिम्मत देने पहुंचे
बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मुलाकात की थी. उन्होंने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सुशांत सिंह के परिजनों से हौसला बनाए रखने की बात कही. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत ने अपना अनमोल सितारा खोया है और पूरा फिल्म जगत इस घटना से स्तब्ध है.

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पटना राजीव नगर स्थित आवास पर लगातार नेताओं का आना जारी है. सोमवार को केरल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

सुशांत के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि इस घटना से वे बेहद दुखी हैं. मामले में जिस प्रकार सवाल उठ रहे हैं, उसको देखते हुए इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत एक उभरते हुए सितारा थे. उन्हें काफी ऊंचाईयां हासिल करनी थी, लेकिन जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

देखें पूरी रिपोर्ट

होनी चाहिए सीबीआई जांच- निखिल कुमार
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि बिहारी प्रतिभाओं के साथ पहले भी बॉलीवुड में अनुचित व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं. वे केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सुशांत के परिजनों से मिले और परिजनों की भी मांग है कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 28 को सुशांत का दशकर्म है, उसके बाद वह मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर परिजनों के साथ प्रयास करेंगे.

मनोज तिवारी भी परिजनों को हिम्मत देने पहुंचे
बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मुलाकात की थी. उन्होंने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सुशांत सिंह के परिजनों से हौसला बनाए रखने की बात कही. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत ने अपना अनमोल सितारा खोया है और पूरा फिल्म जगत इस घटना से स्तब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.