ETV Bharat / state

माह-ए-रमजान में सामूहिक इफ्तार का आयोजन, पहुंचे सैकड़ों रोजेदार - बिहार न्यूज

पूर्व पार्षद गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन ने भी मंगलवार को नूरानी बाग स्थित सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयों को न्योता मिला.

सामूहिक इफ्तार पार्टी
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:14 PM IST

पटना: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस माह में जन सेवा करना पाक काम माना जाता है. इमान और बरकत के माह-ए-रमजान के दौरान इस्लाम धर्म में काफी नियम कायदे माने जाते हैं. मौसम कोई भी हो, रोजेदार उसकी परवाह किए बगैर अल्लाह की इबादत करते हैं.

सामूहिक इफ्तार पार्टी में पहुंचे लोग

तपती धूप में रोजेदार दिनभर उपवास रख शाम को एक-दूसरे के साथ मिलकर इफ्तार करते हैं. जहां सब एक साथ बैठकर रोजा खोलते हैं. तीस दिनों तक चलने वाले इस रमजान के मौके पर सभी रोजेदार अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक सामूहिक इफ्तार का आयोजन करते हैं.

patna
पूर्व पार्षद गुलफिसा जबीं

पूर्व पार्षद ने किया आयोजन
सामूहिक इफ्तार पार्टियों में अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े एकसाथ सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के इफ्तार में शिरकत करते हैं. पूर्व पार्षद और बिहार हज कमेटी की सदस्या गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन ने भी मंगलवार को नूरानी बाग स्थित सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता कर सामूहिक इफ्तार में भाग लिया. इस सामूहिक इफ्तार में हर मजहब के लोग शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.

पटना: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस माह में जन सेवा करना पाक काम माना जाता है. इमान और बरकत के माह-ए-रमजान के दौरान इस्लाम धर्म में काफी नियम कायदे माने जाते हैं. मौसम कोई भी हो, रोजेदार उसकी परवाह किए बगैर अल्लाह की इबादत करते हैं.

सामूहिक इफ्तार पार्टी में पहुंचे लोग

तपती धूप में रोजेदार दिनभर उपवास रख शाम को एक-दूसरे के साथ मिलकर इफ्तार करते हैं. जहां सब एक साथ बैठकर रोजा खोलते हैं. तीस दिनों तक चलने वाले इस रमजान के मौके पर सभी रोजेदार अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक सामूहिक इफ्तार का आयोजन करते हैं.

patna
पूर्व पार्षद गुलफिसा जबीं

पूर्व पार्षद ने किया आयोजन
सामूहिक इफ्तार पार्टियों में अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े एकसाथ सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के इफ्तार में शिरकत करते हैं. पूर्व पार्षद और बिहार हज कमेटी की सदस्या गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन ने भी मंगलवार को नूरानी बाग स्थित सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता कर सामूहिक इफ्तार में भाग लिया. इस सामूहिक इफ्तार में हर मजहब के लोग शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.

Intro:स्टोरी:-रोजेदारों का इफ्तार।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-28-05-019.
एंकर:-इमान और बरकत का महीना माहे रमजान,इस्लाम धर्म मे सबसे ऐतिहात और पवित्र मानने बाला पर्व है रमजान।इस तपती धूप में रोजेदार दिनभर उपवास रख शाम को एक दूसरे के साथ अपना इफ्तार के माध्यम से रोजा को समाप्त करते है।तीस दिनों तक चलने बाला यह पर्व रमजान जिसके मौके पर सभी रोजेदार अपने-अपने हैसियत के मुताबिक सामूहिक इफ्तार का आयोजन करते है इस इफ्तार में सभी गिले-सिकबे भूलकर लोग एक दूसरे के इफ्तार में शिरकत करते है।पूर्व पार्षद व बिहार हज कमेटी के सदस्य गुलफिस जबी उर्फ सुगगन ने भी आज नूरानी बाग स्तिथ सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयो ने नवाज अदा कर सामूहिक इफ्तार में भाग लिया इस सामूहिक इफ्तार में हर मजहब के लोग शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दिया।
बाईट(गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन-पूर्व पार्षद व समाजसेवी)


Body:रोजेदारों का इफ्तार।


Conclusion:रोजेदारों का इफ्तार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.