पटना: कांग्रेस के पूर्व विधान पार्षद राजेश राम शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जदयू (JDU) में शामिल हो गए. पूर्व एमएलसी राजेश राम (Rajesh Ram) ने खास बातचीत में कहा कि पहले भी हम जेडीयू में ही थे और एक बार फिर से अब नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे. राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस में बहुत गुटबाजी है. वहां काफी असहज महसूस कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Bihar Politics: पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी और पूर्व MLC राजेश राम JDU में हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश राम ने जदयू में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. राजेश राम ने कहा कि 2009 से 2015 तक जदयू का ही सिपाही था. 2015 में मेरा सीट महागठबंधन के तहत कांग्रेस को चला गया. इसलिए मुझे कांग्रेस में जाना पड़ा. लेकिन वहां मैं हमेशा असहज महसूस करता रहा हूं. वहां बहुत गुटबाजी है.
'कांग्रेस में जो प्रदेश नेतृत्वकर्ता हैं उनके नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा अति पिछड़ा का लीडरशिप उभर नहीं सकता है. पहले भी मैं जदयू में रहा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम करते हैं. पंचायतों में जो आरक्षण दिया उससे आधी आबादी राजनीति में उभर कर आई है. अन्य वर्गों को भी मौका मिला है. पार्टी से काफी उम्मीद है.' :- राजेश राम, पूर्व विधान पार्षद
यह भी पढ़ें - सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सैकड़ों सदस्य JDU में शामिल, कुशवाहा बोले- पार्टी होगी और मजबूत
बता दें कि कांग्रेस के कई एमएलसी पहले भी जदयू में शामिल हो चुके हैं. अशोक चौधरी सहित 4 एमएलसी कांग्रेस से निकलकर जदयू में शामिल हुए थे. अब एक बार फिर से पूर्व विधान पार्षद राजेश राम जदयू में शामिल हुए हैं. हालांकि जदयू इनका का पुराना घर ही है. लेकिन इस बार भी पार्टी से उन्हें बहुत उम्मीद है. राजेश राम लोकल बॉडी से चुनकर बिहार विधान परिषद आते रहे हैं. हालांकि पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण अभी लोकल बॉडी का चुनाव भी स्थगित है. लेकिन जब भी चुनाव होगा जदयू की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाएंगे यह तय माना जा रहा है.