ETV Bharat / state

LJP की टिकट पर पालीगंज से चुनाव लड़ेंगी पूर्व BJP नेत्री उषा विद्यार्थी - लोजपा उम्मीदवार उषा विद्यार्थी

लोजपा ज्वाइन करने के बाद भी उषा विद्यार्थी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोजपा भारी मतों से जीत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी.

लोजपा
लोजपा
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:47 PM IST

पटना: बीजेपी की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी ने लोजपा ज्वाइन किया है. वह लोजपा से पालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं बुधवार को उषा विद्यार्थी लोजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज से मुलाकात करने पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी से कोई गिला शिकवा नहीं है.

दरअसल, लोजपा की तरफ से लगातार जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को तोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उषा विद्यार्थी, बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा जैसे नेताओं को लोजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

गुरुवार को करूंगी नॉमिनेशन
पूर्व विधायक व लोजपा उम्मीदवार उषा विद्यार्थी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता चाहती थी कि मैं फिर से उम्मीदवार बनूं. लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. जिस वजह से मैं लोजपा ज्वाइन कर लोजपा की सीट से चुनाव लड़ रही हूं. वहीं उन्होंने ने कहा कि मैं गुरुवार को अपना नॉमिनेशन करूंगी. उषा विद्यार्थी ने कहा कि मैंने अपने कैरियर की शुरुआत बीजेपी से की है. बीजेपी से मुझे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. मुझे बीजेपी की तरफ से रोकने का प्रयास भी नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता के डिमांड से पालीगंज विधानसभा सीट से मैं फिर से चुनाव लड़ रही हूं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोजपा जीत कर बीजेपी के साथ बनाएगी सरकार
बता दें कि लोजपा ज्वाइन करने के बाद भी उषा विद्यार्थी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोजपा भारी मतों से जीत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी.

पटना: बीजेपी की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी ने लोजपा ज्वाइन किया है. वह लोजपा से पालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं बुधवार को उषा विद्यार्थी लोजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज से मुलाकात करने पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी से कोई गिला शिकवा नहीं है.

दरअसल, लोजपा की तरफ से लगातार जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को तोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उषा विद्यार्थी, बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा जैसे नेताओं को लोजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

गुरुवार को करूंगी नॉमिनेशन
पूर्व विधायक व लोजपा उम्मीदवार उषा विद्यार्थी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता चाहती थी कि मैं फिर से उम्मीदवार बनूं. लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. जिस वजह से मैं लोजपा ज्वाइन कर लोजपा की सीट से चुनाव लड़ रही हूं. वहीं उन्होंने ने कहा कि मैं गुरुवार को अपना नॉमिनेशन करूंगी. उषा विद्यार्थी ने कहा कि मैंने अपने कैरियर की शुरुआत बीजेपी से की है. बीजेपी से मुझे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. मुझे बीजेपी की तरफ से रोकने का प्रयास भी नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता के डिमांड से पालीगंज विधानसभा सीट से मैं फिर से चुनाव लड़ रही हूं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोजपा जीत कर बीजेपी के साथ बनाएगी सरकार
बता दें कि लोजपा ज्वाइन करने के बाद भी उषा विद्यार्थी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोजपा भारी मतों से जीत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.