पटना: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को पटना में हुई. जिसमें मंत्री नीरज कुमार ने 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. अरण्य भवन में हुई इस बैठक में सभी क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: बिहार में लगेंगे 5 करोड़ पौधे, जीविका दीदियां निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका
बैठक में मंत्री को पौधारोपण तकनीक एवं पौधशाला स्थापना से संबंधित प्रशिक्षण के लिए तैयार वीडियो को प्रदर्शित किया गया. बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.
बांस से जुड़े उद्योग की काफी संभावना
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार राज्य में बांस से जुड़े उद्योग की काफी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों को निर्देशित किया. राज्य में बांस के पौधों के रोपण से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
बांस से जुड़े उद्योग पर सेमिनार हो आयोजित
बांस के उत्पाद के निर्माण के लिए कार्यशाला/सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर हितधारकों की क्षमतावर्द्धन की जाए. जिससे राज्य में बांस आधारित उद्योग की स्थापना संभव हो सके औप राज्य में उसके उत्पाद का व्यापक उपयोग हो सके. उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए तैयार प्रशिक्षण सामग्री के वीडियो को जीविका दीदियों, विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र बल, संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों, बोर्ड एवं क्लबों के प्रतिनिधियों को सूचित किया जाए.
यह भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय के बचाव में उतरे नीरज बबलू, बोले- 'स्कूल में शराब बरामदगी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं'
कृषकों से संपर्क कर किया जाए आवेदन प्राप्त
विभाग द्वारा केन्द्रीय पैरामिलट्री बल, संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों, बोर्ड एवं क्लबों के प्रतिनिधियों को पौधे उपलब्ध कराने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि उनके पास पौधे लगाने लायक भूमि उपलब्ध है अथवा नहीं. कृषि वानिकी-अन्य प्रजाति योजनान्तर्गत कृषकों से संपर्क कर आवेदन प्राप्त किया जाए.
मंत्री ने कहा कि कृषकों के सुविधा के लिए विभाग द्वारा पौधों को बेचने के लिए तैयार मोबाइल वैनों तथा विक्रय केंद्रों में कृषि वानिकी-अन्य प्रजाति योजना का आवेदन प्रपत्र (फार्म) एवं बैनर रखे जाए. इनका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए.
21 जून, 2021 तक कर ली जाए पूरी तैयारी
नीरज कुमार ने सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी दिनांक- 21 जून, 2021 तक जीविका के जिला स्तरीय डीपीएम (DPM) के साथ बैठक कर पौधों के वितरण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर लेने का निर्देश दिया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एवं मिशन 5.0 करोड़ पौधारोपण अभियान अन्तर्गत निर्धारित पौधारोपण के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया.