पटना: खाजेकलां थाने की पुलिस ने लालाटोली में छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी देवेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोग भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई कार्टन शराब बरामद किया है. सिटी एसपी ने दावा किया है कि शराब कारोबार में जो भी शामिल हैं, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
शराब कारोबारियों पर नकेल करने की कोशिश
बता दें कि होली त्योहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस अधिकारी के विशेष निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. पटना पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक्सपर्ट पुलिस की टीम बनाई है, जो सभी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर अलर्ट रहकर छापेमारी करेगी.