पटना: पशुओं में फैल रही खुरहा-मुंहपका बीमारी से उनको बचाने के लिए बिहार सरकार ने पशु स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा की शुरूआत की है. यह पखवाड़ा 15 नवम्बर से लेकर 20 नवम्बर तक चलाया जाएगा. जिसमें राज्य के सारे पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा.
दानापुर अनुमंडल पशु अस्पताल में आयोजित इस पखवाड़ा का उद्घाटन सूबे के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया. मौके पर दानापुर की भाजपा विधायक आशा सिन्हा, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि सहित पशुपालन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
पशुओं का किया जाएगा मुफ्त टीकाकरण
पखवाड़ा में आए पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दर्जनों पशुओं को खुरहा-मुंहपका रोग का निःषुल्क टीकाकरण करवाया. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलाया जाएगा. जिसके तहत पूरे राज्य में 1 करोड़ 65 लाख पशुओं को एफएमडी का मुफ्त टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. यह योजना रोज दिन सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बिहार के प्रत्येक पशु अस्पताल में चलाई जाएगी. इसके अलावा पशु चिकित्सकों का हर दल सारे गांव के साथ घरों में जाकर जानवरों के स्वास्थ्य सुरक्षा का ब्योरा लेगा.
दुधारू पशुओं को होता है एफएमडी रोग
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि एफएमडी रोग खासतौर पर दुधारू पशुओं में होता है. जिसके कारण पशु पालकों को नुकसान होता है. बता दें कि इन दिनों पशुओं में खुरहा-मुंहपका रोग काफी पाया जा रहा है. इस बीमारी को एफएमडी भी कहा जाता है. पशुओं में फैलने वाली यह बीमारी एक संक्रामक बीमारी है. बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से योजना चलाई जा रही है. इसी के तहत बिहार सरकार ने पशु स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा की शुरूआत की है.