ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: '55 साल में पहली बार दिखा ऐसा नजारा'

पटना में आज मौसम साफ है. बारिश नहीं हुई है और धूप निकली हुई है. इन सबके बावजूद लोगों को परेशानी हो रही है. परेशानी की वजह है बारिश का जमा पानी.

flood-situation-in-patna-after-rain
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना में आफत की बारिश तो थम चुकी है लेकिन जलजमाव से पटनावासी परेशान हैं. तीन दिनों से जलमग्न पटना का जनजीवन असामान्य चल रहा है. पानी से बदबू आने के कारण लोगों का जीना मुहाल है.

पटना के कई इलाकों में कमर तक पानी भरा हुआ है. हालत ये है कि लोग बारिश थमने के बावजूद बाहर निकलने से हिचक रहे हैं. वहीं, दुकाने बंद हैं तो दैनिक जीवन में प्रयोग में लायी जाने वाली चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से पीने का पानी और खाद्य सामग्री बांटी जा रही है.

ये हैं पटना के हाल

55 साल में पहला ऐसा नजारा...
ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की परेशानी को समझा. रिपोर्टर नीरज त्रिपाठी ने हालातों का जायजा लेने राजेंद्र नगर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय ने बताया कि मैं 55 साल का हो गया हूं और 55 साल में पहली बार ऐसा नजारा देखा है. परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, एक अन्य स्थानीय ने बताया कि पानी से बदबू आ रही है, जीना मुहाल है.

जलमग्न पटना
जलमग्न पटना

तीन दिन से बत्ती गुल...
लोगों ने बताया कि तीन दिनों से लाइन कटी हुई है. इससे और परेशानी हो रही है. बता दें कि राजधानी में जमा पानी काला होने लगा है. मच्छरों का लार्वा जमा हो रहा है. पानी निकासी के लिए प्रशासन काफी प्रयास कर रहा है, लेकिन पटना वासी अपनी पुरानी लाइफ की आस लगाए बैठें हैं.

जारी है राहत और बचाव कार्य
जारी है राहत और बचाव कार्य

यहां भरा है पानी- राजधानी के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर और श्रीकृष्णापुरी में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.

पटना: राजधानी पटना में आफत की बारिश तो थम चुकी है लेकिन जलजमाव से पटनावासी परेशान हैं. तीन दिनों से जलमग्न पटना का जनजीवन असामान्य चल रहा है. पानी से बदबू आने के कारण लोगों का जीना मुहाल है.

पटना के कई इलाकों में कमर तक पानी भरा हुआ है. हालत ये है कि लोग बारिश थमने के बावजूद बाहर निकलने से हिचक रहे हैं. वहीं, दुकाने बंद हैं तो दैनिक जीवन में प्रयोग में लायी जाने वाली चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से पीने का पानी और खाद्य सामग्री बांटी जा रही है.

ये हैं पटना के हाल

55 साल में पहला ऐसा नजारा...
ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की परेशानी को समझा. रिपोर्टर नीरज त्रिपाठी ने हालातों का जायजा लेने राजेंद्र नगर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय ने बताया कि मैं 55 साल का हो गया हूं और 55 साल में पहली बार ऐसा नजारा देखा है. परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, एक अन्य स्थानीय ने बताया कि पानी से बदबू आ रही है, जीना मुहाल है.

जलमग्न पटना
जलमग्न पटना

तीन दिन से बत्ती गुल...
लोगों ने बताया कि तीन दिनों से लाइन कटी हुई है. इससे और परेशानी हो रही है. बता दें कि राजधानी में जमा पानी काला होने लगा है. मच्छरों का लार्वा जमा हो रहा है. पानी निकासी के लिए प्रशासन काफी प्रयास कर रहा है, लेकिन पटना वासी अपनी पुरानी लाइफ की आस लगाए बैठें हैं.

जारी है राहत और बचाव कार्य
जारी है राहत और बचाव कार्य

यहां भरा है पानी- राजधानी के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर और श्रीकृष्णापुरी में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.

Intro:राजधानी पटना में आफत की बारिश हो गई है पर उसके बाद राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति काफी विकराल हो चुकी है पटना के अधिकांश इलाके बारिश के पानी से डूब चुके हैं अगर हम बात करें पटना के राजेंद्र नगर इलाकों के इलाकों में लोग बारिश के पानी से बचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेकर निकल रहे वहीं दूसरी ओर आम लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाहर निकले हैं उनका कहना है कि आज बारिश तो नहीं हुई धूप खिली है अब यह सता रहा है इस गंदे पानी से बीमारी ना हो


Body:आपको बताते चलें की राजधानी पटना में हो रही बारिश थम गई है पर सड़कों पर जमा बारिश का पानी अब धीरे-धीरे काला होने लगा है और लोगों में और किस को लेकर महामारी की आशंका सताने लगी है


Conclusion:नोट-सर मोजो सपोर्ट नही कर रहा इसलिए रॉ फाइल भेजी एडिट नही कर पाया कृपया एडिट करके लगाया जाए
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.