पटनाः राजधानी में लगातार कोहरे का कहर देखने को मिल रहा था. इसके कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों के परिचालन में देरी हो रही थी. बुधवार को 15 दिनों बाद मौसम साफ रहने से समय से विमानों का परिचालन किया गया है. आज सुबह दिल्ली से पटना आनेवाली स्पाइस जेट की विमान 8:30 में अपने समय से एयरपोर्ट पहंची. साथ ही मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और चेन्नई जानेवाली विमान समय पर उड़ान भर पाई है.
46 जोड़ी विमानों का परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को रनवे पर विजिबलिटी अच्छी रहने की कारण विमानों का परिचालन समय से हो रहा है. एयरपोर्ट से 46 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. विमानों के समय से टेक ऑफ और लैंड करने से आज एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर यात्रियों की भीड़ कम देखी गई.
ये भी पढ़ेः ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
यात्रियों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी
बता दें कि पिछले 15 दिनों से विमानों के परिचालन में देरी हो रही थी. इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही थी.