पटना: पटना एयरपोर्ट से कुल 44 विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. कोहरे के कारण लागातर विमान विलम्ब से पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद पटना एयरपोर्ट से कोई भी विमान फिलहाल रद्द नहीं किया जा रहा है.
फ्लाइट्स लेट
घने कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट्स के लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हो रही है. अमूमन 8 से 10 हजार यात्री पटना एयरपोर्ट से कई अन्य शहरों के लिए यात्रा कर रहे हैं. निश्चित तौर पर विमान विलम्ब होने के कारण पटना के बाहर से आये यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. फ्लाइट लेट होने के कारण कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर समय बिताना पड़ रहा है.
कोहरे ने बढ़ायी परेशानी
बिहार में लगातार कोहरे का कहर जारी है. लंबी दूरी के कई शहरों के लिए अभी भी ट्रेन चालू नहीं किये गए हैं. इसलिए हवाई जहाज से ज्यादतर लोग सफर कर रहे हैं और कोहरे के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल यात्रियों को कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है.