पटना: बिहार में मौसम (Weather In Bihar) का असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है. धुंध और कोहरे के कारण लगातार विमानों को विलंब हो रहा है. आज भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. सुबह में दिल्ली से आनेवाली पहली फ्लाइट लगभग एक घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंची है. वहीं, पुणे, बेंगलुरु और रांची जाने वाला विमान 2 घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें- पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी
हवाई यात्रा पर मौसम का असर: मौसम को लेकर पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों की स्थिति भी ऐसे ही बनी हुई है. आज दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से आने वाले विमान भी करीब 2 घंटे से ज्यादा विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. आज सुबह पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी मात्र 200 मीटर थी.
कोहरे के कारण विमान हो रहे विलंब: पटना एयरपोर्ट पर 200 मीटर विजिबिलिटी रहने के कारण विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि विमान के सुगम परिचालन के लिए रनवे पर विजिबिलिटी कम से कम 1000 मीटर होनी चाहिए, जो सुबह और देर रात को पटना एयरपोर्ट पर नहीं रहती है. यही कारण है कि अधिकांश विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. फिलहाल विमान के विलंब होने से पटना के बाहर से आने वाले यात्रियों का लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
42 जोड़े विमानों का हो परिचालन: फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 42 जोड़े विमान का परिचालन रोजाना हो रहा है. गर्मियों के मौसम में 52 जोड़ी विमानों का परिचालन होता है. बढ़ते ठंड और कोहरे के कारण दस जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. ठंड के दिनों में विमान लेट होने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.