पटना: कोहरे की वजह से विमान परिचालन में अब भी देरी हो रही है. कुल मिलाकर देखे तो विमान विलंब होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार देखी जा रही है. पटना के बाहर से आये यात्रियों को घंटो अपने गंतव्य स्थान जानेवाले विमान का इंतजार करना पड़ता है और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
कोहरे का असर
पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर अब भी देखा जा रहा है. पटना आनेवाली विमान काफी लेट से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. दिल्ली से आनेवाली स्पाइस जेट 2 घंटे लेट रही.वहीं मुम्बई से आनेवाली फ्लाइट्स 3 घंटे देरी से पटना पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. हैदराबाद से आनेवाली फ्लाइट्स भी पटना एयरपोर्ट पर 1 घंटे देरी से पहुंचेगी.
यात्री परेशान
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल से ही पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए विमान परिचालित किये जा रहें हैं. भारी संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को जा रहे हैं. विमान विलंब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह में आनेवाले विमान या जानेवाले विमान रनवे पर कम विजिबिलिटी होने के कारण लेट हो रहे हैं.