पटना: पटना एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ जवानों ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि गोल्ड तस्करी से मामला जुड़ा हुआ है.
पढ़े: टूटी झोपड़ी में बैठकर शराबबंदी सफल बनाने में जुटे अधिकारी, 18 कार्टन शराब जब्त
गोल्ड तस्करी से जुड़ा है मामला-सूत्र
पांच लोगों को किस लिए हिरासत में लिया गया है. यह अब तक साफ नहीं हो सका है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोना तस्करी से मामला जुड़ा हुआ है. लिहाजा सभी से पूछताछ की जा रही है. अभी तक शुरुआती जांच में किसी भी तरह के सामान की बरामदगी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अब सभी के पूरे शरीर की जांच की जाएगी. खबर लिखने तक सीएसएस या बिहार पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की गई थी.
हैदराबाद से विमान से लौटे थे पटना
मिल रही जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी लोग हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट 6e 982 से पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचते ही सभी को सीआरपीएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया.