पटना: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं रविवार को एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 13 नए मामले सामने आए है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं.
कई जिले के लोग शामिल
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रूपसपुर के 68 वर्षीय सुखेदव शर्मा, दानापुर के 81 वर्षीय कमला पासवान, पटना सिटी के 63 वर्षीय प्रेम कुमार, राजीव नगर कि 68 वर्षीय ललिता सिंह जबकि सिवान के 68 वर्षीय मनकेश्वर सिंह कि मौत हो गई है. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसमे शेखपुरा, पटना, बाढ़, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, दरभंगा के मरीज शामिल हैं.
पूर्व सीएम कोरोना पॉजिटिव
एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी एम्स में भर्ती हुए है, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है. हालांकि उनके हालत में अब काफी सुधार देखी जा रही है. वहीं हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमण के बाद पटना एम्स में भर्ती हैं. एम्स में कुल 189 कोरोना मरीज इलाजरत हैं