पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की सभी 71 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. पहले दोपहर 3 बजे 4 सीटों पर मतदान समाप्त हुआ. फिर शाम 4 बजे 27 विधानसभा क्षेत्रों की वोटिंग खत्म हुई. इसके बाद शाम 5 बजे 5 विधानसभा पर मतदान कार्य पूरा हुआ. शेष बची 35 सीटों पर भी शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया.
कोरोना काल में सुरक्षित मतदान का दावा पहले ही कर दिया गया था. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मास्क पहनाने और सैनिटाइजिंग के बाद ही मतदान करने की इजाजत दी गई.
इन सीटों पर सबसे आखिर में खत्म हुआ मतदान
कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर धौरैया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा ,बाढ़, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुरा, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ.
बता दें कि पहले चरण की कुल 71 सीटों में से 4 सीटों पर शाम 3 बजे और 27 सीटों पर 4 बजे मतदान समाप्त हो गया. जबकि पांच सीटों पर शाम 5 बजे समाप्त हुआ. वहीं, बाकी 35 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे मतदान समाप्त हुआ.