ETV Bharat / state

बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन - बिहार विधानसभा बजट सत्र

बजट सत्र के पहले दिन सदन में विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों के मुद्दे पर भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सीमांचल के विकास को लेकर एआईएमआईएम के विधायकों ने प्रदर्शन किया.

protest outside bihar assembly
विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:36 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों के मुद्दे पर भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सीमांचल के विकास को लेकर एआईएमआईएम के विधायकों ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- किसान, नौजवान विरोधी हो गई है सरकार, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर: तेजस्वी यादव

भाकपा माले के सदस्यों का कहना था कि सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. वहीं, एआईएमआईएम के विधायकों ने कहा कि सीमांचल आज भी सबसे पिछड़ा इलाका है. इसपर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यहां के लोग बाढ़ से हर साल परेशान होते हैं. शिक्षा, स्वास्थ समेत सभी क्षेत्रों में सीमांचल पिछड़ा है.

देखें वीडियो

तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार
भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में किसानों पर दमन किया जा रहा है. किसानों की गिरफ्तारी हो रही है. किसानों को गुलाम बनाने के लिए केंद्र सरकार कृषि कानून लेकर आई है. इसके खिलाफ हमलोग आवाज उठा रहे हैं. माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. बिहार सरकार धान खरीद का डेट बढ़ाए. सरकार किसानों को धान खरीद की गारंटी दे.

एआईएमआईएम के विधायक शाहनवाज ने कहा कि सीमांचल के लोग हर साल बाढ़ की विपदा झेलने को मजबूर हैं. सरकार न बाढ़ रोकने का इंतजाम कर पाई है और न पीड़ितों को समय पर मुआवजा मिल पाता है. इसके विरोध में हमलोग बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन कर रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों के मुद्दे पर भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सीमांचल के विकास को लेकर एआईएमआईएम के विधायकों ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- किसान, नौजवान विरोधी हो गई है सरकार, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर: तेजस्वी यादव

भाकपा माले के सदस्यों का कहना था कि सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. वहीं, एआईएमआईएम के विधायकों ने कहा कि सीमांचल आज भी सबसे पिछड़ा इलाका है. इसपर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यहां के लोग बाढ़ से हर साल परेशान होते हैं. शिक्षा, स्वास्थ समेत सभी क्षेत्रों में सीमांचल पिछड़ा है.

देखें वीडियो

तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार
भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में किसानों पर दमन किया जा रहा है. किसानों की गिरफ्तारी हो रही है. किसानों को गुलाम बनाने के लिए केंद्र सरकार कृषि कानून लेकर आई है. इसके खिलाफ हमलोग आवाज उठा रहे हैं. माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. बिहार सरकार धान खरीद का डेट बढ़ाए. सरकार किसानों को धान खरीद की गारंटी दे.

एआईएमआईएम के विधायक शाहनवाज ने कहा कि सीमांचल के लोग हर साल बाढ़ की विपदा झेलने को मजबूर हैं. सरकार न बाढ़ रोकने का इंतजाम कर पाई है और न पीड़ितों को समय पर मुआवजा मिल पाता है. इसके विरोध में हमलोग बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.